Follow Us:

कांगड़ा: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने ज्वाली के अभिषेक, बढ़ाया क्षेत्र का मान

मृत्युंजय पुरी |

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के भनियाड़ी गांव से संबंध रखने वाले अभिषेक समियाल ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। अभिषेक की इस उपलब्धि से माता-पिता समेत पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। अभिषेक के पिता प्रदीप समियाल भी भारतीय सेना से कैप्टन के पद पर सेवानिवृत्त हुए हैं। बचपन से ही अभिषेक का सेना में जाने का सपना था।

अभिषेक के परिजनों ने भी बेटे के हौंसले को बढ़ाया और उसे सेना में अधिकारी बनने के लिए जी तोड़ मेहनत करवाई। अभिषेक ने कहा कि वह देश सेवा करने में अपनी जान तक को न्यौछावर कर देंगे लेकिन देश पर आंच तक नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि देश सेवा ही पहला परम कर्तव्य होगा।

बता दें कि अभिषेक की शुरुआती शिक्षा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल भाली में हुई। उसके बाद सैनिक स्कूल में अपनी 12वीं की परीक्षा उतीर्ण करने पर एनडीए की परीक्षा पास की और अपनी मेहनत व लग्न से सेना में अफसर बनकर जिले और क्षेत्र के अन्य युवाओं के समक्ष एक मिसाल पेश की है। अभिषेक के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने से गांव भनियाड़ी के ग्रामीणों में खुशी की लहर है।