जोगिंदरनगर के रोपा पधर पंचायत के निवासियों ने PWD विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि मझारनू, कुडुंनी, कुफरू, बनेहड़ की 6 किलोमीटर सड़क का काम कछुए की चाल से चल रहा है। ऊपर से उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि सड़क के निर्माण में डीपीआर में तय मापदंडों का खुलेआम उल्लंघन हुआ है।
इस मसले को जब ग्रामीणों ने PWD के अफसरों के सामने उठाने गए तो न ही एसडीओ और ना ही अधिशासी अभियंता मिले। मजबूरन ग्रमीणों को मामले की जानकारी और PWD के ढीले रवैये की जानकारी एसडीएम जोगिंदरनगर को देनी पड़ी।
बीडीसी सदस्य भुवनेश्वर की मौजूदगी में ग्रामीण एसडीएम जोगिंदरनगर डॉ. विशाल शर्मा को बताया कि सड़क पर जहां डंगे लगने थे वहां पर नहीं लग पाए, नालियों में पानी की निकासी के लिए लगने वाले पाइप में अनियमितता बरती गई। पैरापिट निर्माण में भी लापरवाही की गई है।
अब ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपे शिकायत पत्र के जरिेये मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। एसडीएम डॉ. विशाल शर्मा ने लोक निर्माण विभाग को फील्ड रिपोर्ट कार्यालय में भेजने के आदेश दिए दिये हैं। अब देखना ये है कि इस दूर-दराज क्षेत्र के लोगों को राहत कब मिलेगी।