Follow Us:

सदन में उठा यूथ कांग्रेस पर लाठीचार्ज का मुद्दा, विपक्ष की आवाज दबाने के लगे आरोप

डेस्क |

धर्मशाला तपोवन में चल रहा शीतकालीन सत्र का चौथा दिन भी हंगामेदार रहा. जहां एक ओर सदन के अंदर विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए वॉकआउट कर दिया तो वहीं दूसरी ओर सदन के बाहर यूथ कांग्रेस ने हल्ला बोला. इस दौरान सदन के बाहर पुलिस ने यूथ कांग्रेस पर लाठीचार्ज कर दिया.

यूथ कांग्रेस पर हुए लाठीचार्ज का मुद्दा सदन में उठाया गया. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में विधानसभा अध्यक्ष के समझ इस मुद्दे को उठाया और कहा कि सरकार दल बल से विपक्ष की आवाज कुचल रही है। बेरहमी से यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर लाठियां बरसाई गईं जो सरासर गलत लहजा है।

वहीं, स्पीकर ने इस मामले को देखने का आश्वासन दिया है. आपको बता दें कि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई सहित कई मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करने पहुंचे थे. प्रदर्शन के दौरान पहले धक्का-मुक्की हुई और बाद में पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए यूथ कांग्रेस पर लाठीचार्ज कर दिया.