Follow Us:

सांसद प्रतिभा सिंह ने लोकसभा में उठाया हवाई अड्डों के विस्तार का मामला

बीरबल शर्मा |

मंडी की नवनिर्वाचित सांसद प्रतिभा सिंह ने हिमाचल प्रदेश के हवाई अड्डों के विस्तार का मामला लोकसभा में उठाया। सांसद ने मांग की है की हिमाचल प्रदेश एक पहाड़ी राज्य है और पर्यटन यहां की आर्थिकी का एक प्रमुख जरिया है। प्रदेश के सभी हवाई अड्डों में बड़े विमानों के उतरने की सुविधाएं ना होने के कारण यहां पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा नहीं मिल पा रहा है।

मंडी की सांसद ने केंद्र सरकार से इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही करने के साथ साथ प्रदेश में बन रहे फोरलेन के कार्य में भी तेजी लाने की मांग की ताकि पर्यटन व्यवसाय से लोगों को रोजगार मिल सके।

प्रतिभा सिंह ने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई हैली टैक्सी सेवा व्यवहारिक नहीं है। मंडी, कुल्लू और रामपुर से यदि चंडीगढ़ के लिए सीधी हेलीकाप्टर सुविधा हो तभी लोगों को फायदा मिलेगा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार मंहगाई रोकने और युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है।