Follow Us:

खजियार झील के सौंदर्यीकरण पर खर्च हुए 48 लाख, सालों से इकट्ठा हुआ मलबा निकाला बाहर

|

हिमाचल प्रदेश का मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले चंबा जिला के खजियार की धार्मिक झील के सौंदर्यीकरण के लिए 48 लाख की धनराशि खर्च की गई है। इस दौरान सालों से झील में एकत्रित हुए मलबे को झील से बाहर निकाला गया। यह जानकारी वाइल्ड लाइफ अधिकारी उपासना पटियाल ने दी। उन्होंने कहा कि ये एतिहासिक कार्य है कि झील की सुंदरता को बढ़ाने के लिए उसे साफ किया गया है।

अब झील का आकार पहले से बड़ा लग रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं स्थानीय लोगों का भी धन्यवाद करती हूं क्योंकि ये झील वहां के लोगों की आस्था का प्रतीक है और लोगों ने इस काम में विभाग का साथ दिया है । वाइल्ड लाइफ अधिकारी ने बताया कि इसी वित्त वर्ष धर्मशाला में खजीयार झील को साफ करने और उसके मलबे को निकालने के लिए टेंडर लगाया गया था। इस काम के लिए 48 लाख रुपये की धनराशि खर्च की गई थी ।