सिरमौर में चल रही औद्योगिक इकाइयों को सतौन ट्रक ऑपरेटर सोसायटी ने बड़ी राहत दी है। ट्रक ऑपरेटरों ने मालभाड़े में भी साढ़े आठ फीसदी तक कटौती की है जिससे मालभाड़े में 60 रुपये से लेकर 200 रुपये प्रति मीट्रिक टन तक राहत मिलेगी।
आपको बता दें कि सिरमौर जिले के सतौन और कमरऊ में 36 लघु उद्योग इकाइयां चल रही हैं।
ट्रक ऑपरेटरों ने पिछले बार दाम तब बढ़ाये थे जब डीजल 84 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था। वर्तमान में डीजल के 81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मालभाड़े के दाम ज्यादा होने के कारण उद्योग इकाइयों को मजबूरन तैयार माल को प्रदेश के बाहर से ट्रक में भेजना पड़ता है।
उद्योग इकाइयों के इस फैसले के कारण सतौन के ट्रक ऑपरेटेरों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा था। इसलिए ट्रक संचालकों और उद्योगपतियों के बीच बैठक हुई। जिसमें मालभाड़े को साढे आठ फीसदी कम करने का फैसला लिया गया। इससे उद्योग इकाइयां अपना सारा सामान यंहा के हा ट्रकों में बेजेंगे। अगर कमरऊ से भी माल बाहर राज्यों में जाएगा तो उसकी ढुलाई भी इन्हीं ट्रक ऑपरेटर से होगी।