मंडी के लडभड़ोल इलाके के भरारपट्ट में एक मकान में अचानक आग लग गई। रात साढ़े 12 बजे के करीब हुई इस घटना में मकान मालिक का सारा सामान जलकर राख हो गया है। हालांकि मौके पर आग पर दमकल विभाग ने काबू तो पा लिया लेकिन तब तक घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख़ हो चुका था। गनीमत ये रही कि देर रात हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि भारी नुकसान होने से बचा लिया गया क्योंकि सिर्फ 2 फिट की दूरी मे दूसरा मकान होने से उस मकान में भी आग लगने का खतरा था जो कि युवाओं की तत्परता एवम ग्रामीणों के सहयोग से बच गया। अभी तक आग के लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार से बातचीत से लगभग 7-8 लाख के नुकसान का अंदेशा है। नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौडल ने बताया कि मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन किया गया है और सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को यथासंभव मुआवजा दिलाने की बात कही।