देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते मामले हर दिन टेंशन बढ़ा रहे हैं. देश में रविवार को ओमिक्रॉन के मामले 150 के आंकड़े को पार कर गए. महाराष्ट्र में कोरोना के मामले चिंता बढ़ाने वाले हैं. रविवार को ओमिक्रॉन के 6 नए मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र में नए कोरोना वेरिएंट से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या 54 हो गई है.
इसी तरह राजधानी दिल्ली में भी ओमिक्रॉन के 22 नए मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना के आंकड़े इसलिए भी डराने वाले हैं क्योंकि ओमिक्रॉन के साथ ही अब कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. देश में ओमिक्रॉन के अब तक 151 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर कोविड सेंटर खोल दिए गए हैं.
दिल्ली में रविवार को 6 महीने के बाद करोना के 107 मामले सामने आए. इससे पहले 25 जून को 115 कोरोना केस सामने आए थे. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 902 नए मामलों ने एक बार फिर लोगों को दहशत में डाल दिया है.
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 902 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 66,49,596 हो गई जबकि 9 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,41,340 तक पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिनभर में कुल 767 लोगों को संक्रमण से उबरने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 64,97,500, तक पहुंच गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,068 है. राज्य में स्वस्थ होने की दर 97.71 फीसद और मृत्युदर 2.12 फीसद है.