नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत मंडी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने नाके के दौरान 1 किलो 28 ग्राम चरस के साथ युवक को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपी युवक की पहचान दौलत राम (35) निवासी गांव धार तहसील पद्धर के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चरस को कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार को नारकोटिक्स विभाग और पद्धर पुलिस की टीम ने नाका लगा रखा था। इस दौरान दोपहर के समय दौलत राम जंगल से होते हुए गडोरी मोड़ की और निकाल। लेकिन युवक पुलिस को देख घबरा गया और अपने हाथ में लिया थैला फेंककर भागने लगा। पुलिस को उसपर शक हुआ और उसे पकड़कर बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग से उक्त मात्रा में चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।