Follow Us:

हमीरपुर: बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलेगी एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा

|

उत्तरी भारत के प्रसिद्ध पीठ बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट लगाई जाएगी। इसको लेकर एडीबी और टूरिज्म विभाग की टीम मंदिर परिसर का दौरा कर चुकी है। इस सुविधा के शुरू होने से श्रद्धालुओं को पहाड़ी की खड़ी सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेंगी।

उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि चैत्र मास मेलों के दौरान मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के मुख्य द्वारा से लेकर प्रवेश द्वारा तक करीब आधा किलोमीटर की दूरी तक श्रद्धालुओ को एस्केलेटर की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं को अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए एडीबी के सहयोग से मास्टर प्लान तैयार किया गया है। पिछले दिनों इस काम में लगी टीम ने मंदिर परिसर का दौरा किया था। इसमें उन सब समस्याओं को ध्यान में रखा गया जोकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पेश आती हैं। पार्किंग, एस्केलेटर और लिफ्ट जैसी सुविधा मिलने से यहां आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को फायदा होगा।