हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की। उन्होंने प्रधानमंत्री को 27 दिसंबर के दिन हिमाचल आने का न्योता दिया और मंडी में होने वाले कॉन्क्लेव के बारे में गतिविधियों की जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल सरकार के इस जश्न में शामिल होने का आश्वासन दिया है।
आपको बता दें कि जयराम सरकार 4 साल पूरे होने पर 27 दिसंबर को एक बार फ़िर जश्न मनाने जा रही है। इस दौरान मंडी में कॉन्क्लेव होगा जिसमें प्रधानमंत्री मोदी करोड़ों के प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे। जयराम सरकार का 2022 के चुनाव से पहले ये जश्न और प्रधानमंत्री का ये दौरा क्या हवा बनाएगा ये तो आने वाले वक़्त में ही पता चलेगा, लेकिन इतना जरूर है कि धर्मशाला की तरह भाजपा एक बार फ़िर जश्न मनाकर फिजूलखर्ची को बढ़ावा दे रही है।