Follow Us:

अमेठी में कौन लालच देकर ला रहा भीड़? स्मृति ईरानी पर कांग्रेस का वीडियो वार

डेस्क |

अमेठी में कांग्रेस जन जागरण अभियान चला रही है। राहुल गांधी की सभा के बाद कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा था, ‘स्मृति ईरानी जी कृपया हेडफोन लगाकर सुनें।’ इसमें महिलाएं कह रही थीं, ‘डंडे से हम महिलाएं उन्हें मारकर भगाएंगी। वह मेरे घर के सामने 13 रुपए किलो चीनी का वायदा करके गई थीं। क्या आज 13 रुपए किलो चीनी कहीं मिल रही है? उन्होंने क्या वायदा पूरा किया? वोट लेने के बाद अमेठी को पागल बनाया जा रहा है। महिलाएं चूल्हा फूंक-फूंककर परेशान हो रही हैं।’

इसके बाद अमेठी से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था। स्मृति ईरानी के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में महिलाएं बताती हैं कि उन्हें सभा में शामिल होने के बाद कंबल और साड़ी देने का वायदा किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें कुछ भी नहीं दिया गया है। महिलाओं से जब पार्टी का नाम पूछा जाता है तो वो कहती हैं, ‘हमें पार्टी का तो याद नहीं, लेकिन राहुल गांधी से मिलवाने के लिए लाया गया था और यहां हमसे साड़ी और कंबल देने का वायदा किया गया था। बाद में दिया कुछ भी नहीं।’ स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भीड़ जुटाने के लिए किया साड़ी कंबल का वादा पूरा नहीं किया युवराज ने … दुःखद!’