हिमाचल प्रदेश में मौसम की लुक्का छिप्पी आगे भी जारी रहेगी। बेशक इन दिनों मौसम खुल गया हो लेकिन समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। सुबह और शाम की कड़ाकेदार ठंड लोगों के लिए काफी परेशानी ला रही है। इसी बीच ख़बर है कि आगामी 23 दिसंबर से प्रदेश में फिर मौसम करवट लेगा। कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना रहेगी। इससे पहले 22 दिसंबर प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।
पिछली बार हुई बारिश बर्फबारी के दौरान प्रदेश में कई सड़कें बंद भी पड़ी हैं। कई जगहों पर बस रूट प्रभावित होने की ख़बर है तो कई जगहों पर पारा काफी डाउन चल रहा है जिससे पानी जमने की समस्या बनी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली बर्फबारी के दौरान लाहौल स्पीति जिले में 32 सड़कों पर आवाजाही प्रभावित रही। इसके अलावा दो पेयजल योजनाएं भी ठप रहीं। मंडी में भी कुछ सड़कें बहाल नहीं हो पाई हैं। कुल्लू जिले में 5 और चंबा में एक सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए ठप रही।