Follow Us:

2 घंटे हिमाचल में रुकेंगे PM मोदी, जयराम सरकार का न्योता कि किया स्वीकार

पी. चंद |

27 दिसंबर को प्रदेश सरकार का 4 साल का कार्यकाल पूरा होने जा रहा हैं। इसको लेकर सरकार मंडी में भव्य कार्यक्रम आयोजित करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री को कार्यक्रम में आने का न्योता दिया है जिसको प्रधानमंत्री ने स्वीकार किया है। प्रधानमंत्री कार्यक्रम में दो घंटे के लिए रुकेंगे और लगभग 11 हजार करोड़ रुपये के उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

दिल्ली से शिमला लौटे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री को विधिवत न्योता दिया है और प्रदेश के विकासात्मक कामों को लेकर चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री इन्वेस्टर मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ भी करेंगे। इन 11 हजार करोड़ रुपये के शिलान्यास और उद्घाटन उनमें रेणुका बांध, लुहरी स्टेज-1, धौलासिद्ध का शिलान्यास और सावड़ा कुडू प्रोजेक्ट उद्घाटन मुख्य रूप से है।