Follow Us:

बेअदबी मामले पर भड़के सिद्धू, कहा- दोषियों को दी जाए सरेआम फांसी

डेस्क |

स्वर्ण मंदिर बेअदबी की घटना को लेकर पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का बड़ा बयान सामने आया है। सिद्धू ने कहा, “बेअदबी कहीं हो, चाहे कुरान शरीफ की हो, चाहे भागवद गीता की हो, चाहे श्री गुरू ग्रंथ साहिब की हो। बेअदबी करने वालों को लोगों के सामने लाकर फांसी लगा देनी चाहिए। उन्हें इस संविधान की सबसे बड़ी सजा देनी चाहिए। ये गलती नहीं होती, ये एक कौम को डुबाने की साजिश है”।

उन्होंने कहा कि अगर कोई हमारी एकता को भंग करेगा तो मुंह की खाएगा। जो पंजाबियों से टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा। नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के मलेरकोटला में रैली को संबोधित करने के दौरान ये बात कही।

बता दें कि शनिवार को अमृतसर स्थित सिख धर्म के सर्वोच्च धार्मिक स्थान श्री दरबार साहिब में एक युवक के बेअदबी की कोशिश करने पर भीड़ ने उसे पीट-पीट कर मार डाल दिया था। युवक श्रद्धालु बनकर आया था और जब वे श्री गुरू ग्रंथ साहिब के आगे माथा टेकने पहुंचा तो अचानक जंगला फांदकर मुख्य स्थल पर जा घुसा। उसने श्री साहिब उठा ली पर मौजूदा कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई जिसमें उसकी मौत हो गई।