Follow Us:

कांगड़ा में विदेश से पहुंचे 612 लोग, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में लगातार विदेश से आने वाले पर्यटकों पर स्वास्थ्य विभाग नजर बनाए हुए है. अभी तक जिला कांगड़ा में अलग अलग देश से 612 लोग आए हैं जिसकी विभाग लगातार निगरानी कर रहा है.

इसकी जानकारी सीएमओ कांगड़ा गुरदर्शन गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि अभी तक फिलहाल जिला कांगड़ा में ओमिक्रोन वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है जबकि जिला में कोरोना की लगातार जांच चल रही है और वैक्सिनेशन की प्रक्रिया भी लगातार जारी है.

गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि गवर्मेंट ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के अनुसार डोमेस्टिक टूरिस्ट के लिए कोई गाइडलाइन नहीं आई है, लेकिन इंटरनेशनल टूरिस्ट पर निगरानी रखने के आदेश आए हैं. जिला में 612 टूरिस्ट आए हैं जिनपर नजर रखी जा रही है. अभी किसी में भी किसी प्रकार के कोई सिम्टम्स नहीं पाए गए हैं.