Follow Us:

हिमाचल में कोरोना के 454 मामले एक्टिव, डराने लगा देश में फैलता ओमिक्रॉन का संक्रमण

पी. चंद |

प्रदेश में कोरोना के मामले कुछ कम होने लगे हैं। शाम तक प्रदेश कोरोना के 33 नए मामले दर्ज हुए हैं जिसमें कांगड़ा और हमीरपुर में सर्वाधिक 9-9 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही शाम तक 70 लोगों ने कोरोना को मात दी है जिसके बाद एक्टिव आंकड़ा अब केवल 454 रह गया है।

प्रदेश में अब तक कोरोना के 2 लाख 28हजार 328 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें 2 लाख 24 हजार 006 लोगों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 3 हजार 851 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं, एक बार फ़िर देश में कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन ने घातक रूप लेना शुरू कर दिया है। हिमाचल में भी कई विदेश पर्यटक और हिमाचल वासी विदेशों से लौटे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर चल रहा है।