Follow Us:

22 दिसंबर से प्रदेश में बिगड़ेगा मौसम, क्रिसमिस में बर्फबारी की उम्मीद

डेस्क |

5 दिन खिली धूप के बाद मौसम फ़िर सितम ढाने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 22 दिसंबर दोपहर के बाद हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पड़ेगा और इस दौरान मौसम में बदलाव होगा। इसके चलते प्रदेश में 22 दिसंबर से 25 तारिख तक बारिश और बर्फबारी का दौर रहने की संभावना है। यानी कि इस बार क्रिसमिस में भी मौसम की मार पड़ सकती है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार रात से केलांग का न्यूनतम तापमान माइनस 10 से माइनस छह डिग्री सेल्सियस तक घट गया है। कल्पा माइनस 1.6, मनाली 0.8, सोलन 0.0, सुंदरनगर 1.8, भुंतर 2.3, मंडी 2.2, धर्मशाला 3.4, ऊना 4.7, नाहन 7.9, पालमपुर 3.5, कांगड़ा 5.2, बिलासपुर 4.0, हमीरपुर 3.8,चंबा 4.0, डलहौली 3.6. कुफरी 1.4, जुब्बड़हट्टी  5.0, पांवटा साहिब 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

इसके साथ ही प्रदेश में सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उच्च पर्वतीय क्षेत्रों लाहौल स्पीति और किन्नौर में न्यूनतम तापमान कम होने से दुश्वारियां अभी भी बरकरार हैं।