मंडी में होने वाले 4 साल के समारोह में इस बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र सिंह मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. इस रैली को सफल बनाने के लिए पालमपुर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने यहां जिला कांगड़ा के सभी भाजपा पदाधिकारियों और विधायकों के साथ बैठक की. इस बैठक में विधायकों के साथ चर्चा की गई.
मंडी में होने वाली ऐतिहासिक रैली को सफल किस तरह बनाना है? सभी विधायकों की राय जानने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से जानकारी साझा करते हुए कहा कि 4 साल का कार्यकाल पूरा होने पर मंडी में रैली की जा रही है.
जयराम ठाकुर से जब सवाल किया गया कि चुनावी वर्ष शुरू होगा तो क्या प्रदेश में जिलों का भी गठन किया जाएगा. इस सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वह आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा. वहीं दूसरी ओर उपचुनाव में मिली हार पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी कोई भी हो कभी हारती है तो कभी जीत भी जाती है.
उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि सहानुभूति का वोट बटोर कर कांग्रेस ने जीत हासिल की है लेकिन 2022 में हम निश्चित तौर पर भाजपा की सरकार बनाने वाले हैं.