Follow Us:

23 साल बाद धौलासिद्ध परियोजना का काम पकडे़गा रफ्तार

डेस्क |

हमीरपुर जिले की धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 27 दिसंबर का दौरा संजीवनी की तरह काम कर सकता है। 1998 में तत्कालीन नादौन विधायक बाबू राम मंडाल द्वारा परिकल्पित धौलासिद्ध परियोजना के निर्माण कार्य को गति देने के लिए प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी देंगे।

एसजेबीएनएल की इस 66 मेगावाट की क्षमता वाली परियोजना का जुलाई में शुरू तो हो गई पर प्रधानमंत्री के इस दौरे के बाद निर्माम कार्य को और तेजी मिलने की उम्मीद है। इस परियोजना की महत्वता इससे समझी जा सकती है कि ये हमीरपुर जिले की पहली विद्युत परियोजना होगी। इससे 304 मिलियन यूनिट बिजली के उत्पादन की उम्मीद है। साथ ही परियोजना से ब्यास नदी के पानी को नादौन के 200 गांव के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। और तो और इससे इलाके में 500 रोजगार आने की भी उम्मीद है।

आपको बता दें कि 637 करोड़ का लागत से बनने वाली इस परियोजना पर एसजेबीएनएल पहले ही 145 करोड़ रुपए खर्च चुका है। एसजेबीएनएल प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश कुमार चंदेल ने बताया कि हैदराबाद की कंपनी के द्वारा काम किया जा रहा है और मई 2025 तक काम पूरा किया जाएगा।