Follow Us:

निर्वासित तिब्बत सरकार आज पेश करेगी अपना अंतरिम बजट, मार्च में होगा पास

पी. चंद |

आज से निर्वासित सरकार अपने अंतरिम बजट पेश करेगी जो कि मार्च में पास होगा। तिब्बत के प्रधानमंत्री डॉ सांगे ने कहा कि उनकी कैबिनेट दुनिया की सबसे जवाब देह कैबिनेट है जिसमें जब तक मत्री संतुष्ट नहीं हो जाते तब तक सवाल-जबाव होते रहते हैं। वहीं, डॉ सांगे ने धर्मशाला में कहा कि हिमाचल और भारत सरकार ने उन्हें बहुत कुछ दिया है।

उन्होंने कहा कि वह चीन के साथ बातचीत कर तिब्बत मसले के हल के लिए ठोस पहल चाहते हैं। लेकिन, चीन ऐसा नहीं चाहता है और अपनी विस्तार वादी नीतियों के चलते डोकलांम तक पहुंच गया है। चीन की नीति नियत दोनों ठीक नहीं है और अभी भी चीन तिब्बत को वापिस लेनें का देख रहा सपना है। डॉ. सांगे ने कहा कि दुनिया भर में 60 लाख रिफ्यूजी तिब्बतियन हैं। उन्होंने कहा कि चीन सीमाओं बुरी नज़र रखे हुए है और भारत को इससे सतर्क रहने की जरूरत है।