जयराम सरकार के शराब नीति में किए गए बदलाव पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने तलख तेवर अपनाया है। पूर्व सीएम ने कहा कि ऐसा लग रहा है की सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। इसके साथ ही वीरभद्र ने कहा कि जो शराब नीति पहले बनाई गई थी उससे नुकसान नहीं बल्कि फायदा भी हुआ है।
गौरतलब है कि प्रदेश कैबिनेट की तीसरी कैबिनेट बैठक में सरकार ने बेवरेज निगम को निरस्त करने की मंजूरी दे दी थी। अब ठेके पर शराब मालिक अपने दामों के हिसाब से शराब नहीं बेच पाएंगे, जिससे शराब के दामों में कमी आएगी। इसके अलावा अाबकारी नीति को भी निरस्त कर दिया गया है।