हिमाचल प्रदेश में प्रचंड शीतलहर के चलते तापमान गिरने से समूचा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। बावजूद इसके शिमला सहित राज्य के पर्यटक स्थलों में पर्यटकों का जमावड़ा लग रहा है। हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों में हॉटेल 80 फ़ीसदी पैक हो चुके हैं। साथ ही आने वाले दिनों में 100 फ़ीसदी पैक होने की पूरी उम्मीद है।
ओमीक्रोन के ख़तरे के बीच क्रिसमस डे और न्यू ईयर के जश्न को मनाने के लिए होटल एडवांस बुक हो चुके हैं। शिमला आजकल भी पर्यटकों से गुलज़ार है। शिमला में क्रिसमस और न्यू ईयर को मनाने के लिए सभी होटल फुल हो चुके है। न्यू ईयर और क्रिसमस का जश्न मनाने के लिए हज़ारों पर्यटक हिमाचल के पर्यटन स्थलों का रुख़ करते है। जश्न से पहले ही शिमला में पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी हैं।
ओमीक्रोन के ख़तरे के बीच हिमाचल पर्यटन निगम ने पर्यटकों के जश्न की पूरी तैयारी कर ली है। हिमाचल पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक अमित ने बताया की क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले ही हिमाचल के हॉटेल 70 से 80 फ़ीसदी बुक हो चुके है। क्रिसमस व न्यू ईयर में सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों से फूल रहेंगे। इसको देखते हुए उन्होंने लोगों व पर्यटकों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की गुजारिश की है। मास्क लगाना व नियमों का पालन करने के भी हॉटेल संचालकों को दिशानिर्देश जारी किए गए है।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया कि हिमाचल की अधिकांश जनता को कोरोना की दोनों वैक्सीन लग चुकी है। इसलिए सुरक्षा कवच के चलते संक्रमण फैलने की संभावना कम है। हिमाचल में एक्टिव मामलों में भी गिरावट दर्ज़ की जा रही है। बावजूद इसके क्रिसमस व न्यू ईयर के जश्न के लिए शिमला में पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी है। पर्यटकों का हिमाचल में स्वागत है लेकिन कोरोना के ख़तरे को देखते हुए सावधानी बरतना जरूरी है।