शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन में धन्यवाद प्रस्ताव के बाद चर्चा शुरू हो चुकी है। इस दौरान सबसे बीजेपी विधायक राकेश पठानिया ने हिमाचल की आर्थिक स्थिति को दर्शाते हुए पिछली सरकार पर आरोप लगाया। राकेश पठानिया ने कहा कि वीरभद्र सरकार ने दोनों हाथों से प्रदेश के ख़जाने को लूटा है। यही कारण है कि प्रदेश में करोड़ो का कर्ज लिया गया और हिमाचल में आर्थिक तंगी होती गई।
नूरपुर से विधायक राकेश ने हिमाचल के अस्पतालों की बदहाली पर चर्चा की और अस्पतालों की दुर्दशा के बारे में वाकिफ करवाया। उन्होंने कहा कि पुराने अस्पतालों में अभी तक पूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं नहीं दी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी पिछली सरकार ने प्रदेश में कई अस्पताल खोल दिए। नए अस्पताल तब ही खोले जाएं, जब पुराने अस्पतालों में पुरी सुविधाएं मिल सकें।
(आगे खबरे के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
खनन माफिया पर उठाए सवाल
इसके अलावा खनन माफिया का भी जिक्र किया और कहा कि खनन की वजह से पानी का पूरा जल स्तर ख़त्म किया गया और अब इन खनन करने के लिए लाए गए क्रेशर को बंद करने की जरुरत है। पठानिया ने राज्यपाल के अभिभाषण का समर्थन किया और सभी पहलूओं पर गहन अध्ययन करने पर जोर दिया।