कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नाराजगी दूर हो गई है. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा कि मैं अपनी जिंदगी कांग्रेस के लिए लुटाऊंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की अगुवाई करूंगा. हालांकि मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला चुनाव के बाद होगा?
दिल्ली में बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा कि कदम, कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस के गीत गाए जा… मैं उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का चेहरा बनूंगा. कांग्रेस अध्यक्ष के पास हमेशा ये विशेषाधिकार रहा है कि चुनाव के बाद पार्टी बैठती है, कांग्रेस अध्यक्ष को नेता के संबंध में अपनी राय देते हैं और कांग्रेस अध्यक्ष नेता तय करती हैं. कैंपेन कमेटी के चेयरमैन के रूप में मैं चुनाव का नेतृत्व करूंगा.