हिमाचल प्रदेश क्रिकट में 24 दिसंबर का दिन स्वर्णिम पन्नों में लिखा जाएगा। शुक्रवार को सर्विसेज को हरा कर हिमाचल प्रदेश पहली बार विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी के फाइनल में दिखेगा। विजय हजारे ट्राफी घरेलु एक दिवसीय मुकाबलों में सबसे महत्त्वपूर्ण टूर्नामेंट है।
हिमाचल और सर्विसज के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में कप्तान ऋषि धवन के ऑल राउंड प्रदर्शन के दम पर प्रदेश ने मैच 77 रन से जीत लिया। टॉस जीत कर सर्विसेज ने हिमाचल को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। सर्विसज के फैसले को गलत साबित करते हुए सलामी बल्लेबाजी प्रशांत चोपड़ा (78), ऋषि धवन (84) और आकाश वशिष्ठ की पारियों की मदद से 50 ओवरों में 281 रन का लक्ष्य रखा।
फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा ने 78 रन की अहम पारी खेली। आकाश वशिष्ठ ने अंतिम ओवरों में 29 गेंदों पर 45 रन की पारी खेल हिमाचल के स्कोर को 281 रन तक पहुंचाया। सर्विसज के लिए राज बहादुर ने 52 रन देकर 2 विकेट लिए।
जवाब में सर्विसेज की टीम 46.1 ओवर में 204 रन ही बना पाई। ऋषि धवन ने शुरुआत में टीम को दो झटके दिए। उन्होंने 8 ओवरों में 4 विकेट झटके। वहीं, सिद्धार्थ शर्मा और आकाश वशिष्ठ ने दो-दो विकेट और पंकज जायसवाल ने एक विकेट लिया। सर्विसेज के लिए सलामी बल्लेबाज रवि चौहान (45) और गहलोत राहुल सिंह (55)ने सबसे अधिक रन बनाए।