हिमाचल प्रदेश में कल से मौसम बिगड़ने वाला है। मौसम विभाग शिमला के अनुसार प्रदेश में 26 और 27 दिसंबर को प्रदेश के निचले इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि उपरी इलाकों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है।
हालांकि हिमाचल में व्हाइट क्रिसमस की आस लिए आए पर्यटकों को जरूर निराशा हाथ लगी है। क्योंकि इससे पहले मौसम विभाग ने 25 दिसंबर को भारी बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था। वहीं, 27 दिसंबर को मौसम खराब होने से प्रधानमंत्री मोदी के मंडी दौरे के दौरान मौसम सरकार के चार साल के जश्न में खलल डाल सकता है।
बता दें कि मौसम विभाग के बारिश और बर्फबारी के अलर्ट के बीच प्रदेश के अधिकांस भागों में मौसम साफ बना हुआ है। हालांकि बादलों और धूप के बीच लुका छिपी का खेल जारी है। पूरा प्रदेश इन दिनों प्रचंड शीत लहर की चपेट में है। बारिश बर्फबारी होने से जहां लोगों को सूखी ठंड से निजात मिलेगी वहीं, किसानों बागवानों के लिए भी बारिश बर्फबारी राहत लेकर आएगी।