क्रिसमस और नए साल को लेकर किए गए शासन प्रशासन के दावों की पोल खुलने की शुरुआत हो चुकी है.
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में प्रशासन के दावे हवा हवाई साबित होते दिख रहे हैं. शिमला में बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों की जबदस्त भीड़ देखने को मिल रही है.
खास बात ये है कि यहां कोविड नियमों को धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही हर शख्स ने मास्क लगाया है.
इन तस्वीरों को देख ऐसा साफ लग रहा है कि शायद कोरोना है ही नहीं. इस लापरवाही की वजह से निश्चित तौर पर कोरोना को ही क्या, कोरोना के नए वैरियंट ओमीक्रोन को दावत दी जा रही है.
ऐसे में प्रशासन की जो कोविड नियमों को पालन करवाने की तैयारी थी. उसका क्या? क्या पर्यटकों के साथ साथ प्रशासन ये भूल गया कि देवभूमि हिमाचल को कोरोना से कैसे बचाना है?