क्रिसमस के मौके पर राजधानी शिमला में पर्यटकों की भारी भीड़ जुटी है। आलम यह है कि शहर में गाड़ियों को पार्क करने की जगह नहीं रही। शहर में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक 4760 गड़ियों ने एंट्री की है। गाड़ियों को जगह-जगह बेतरतीब ढंग से पार्क किया गया है।
इसको लेकर पुलिस ने पर्यटकों और शिमला की जनता से आग्रह किया है कि सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से गाड़ियों को न पार्क करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है। इसके साथ ही सभी से दो गज की दूरी और मास्क पहनने की भी अपील की है।
यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।