हिमाचल क्रिकट टीम ने इतिहास रच कर विजय हजारे ट्रॉफी जीत ली है। एक बड़े स्कोर का पीछा करते हुए हिमाचल की टीम ने संयम बनाए रखा और अंत में पांच बार की विजेता तामिलनाडु को हरा कर विजय हजारे एक दिवसीय ट्राफी जीत ली।
हिमाचल ने इस मैच को वीजेडी के नियमों से जीत लिया। आपको बता दें कि वीजेडी नियम खराब रोशनी होने पर लागू होते हैं। इससे पहले तामिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रन बनाए थे। उनके लिए दिनेश कार्तिक ने 116 रन बनाए। हिमाचल के लिए पी.जायसवाल ने चार विकेट लिए।
बड़े स्कोर का पीछा करते हुए हिमाचल ने सधी हुई शुरुआत की। हिमाचल के लिए सलामी बल्लेबाज शुभम अरोड़ा ने नाबाद 136 रन बनाए। अंत में जब रणों की दरकार तेज चाहिए थी तब हिमाचल के कप्तान ऋषि धवन ने 23 बॉल पर 42 रन की पारी खेली।
जब रोशनी खराब होने के कारण मैच रोका गया तब हिमाचल टीम चार विकेट के नुकसान पर 299 रन बना चुकी थी। वीजेडी के नियमों के अधार पर हिमाचल ने ट्रॉफी 11 रन से जीत ली।