पांवटा साहिब के सीमाद्वार गोबिंदघाट बैरियर चौक पर खुलेआम शराबियों के जाम छलक रहे है। दिन-दिहाड़े लोग शराब के नशे में धुत्त होकर सड़कों के किनारे पड़े रहते है। यही नहीं, कई मर्तबा ये शराबी हंगामा भी करते हैं जिससे राह चले व्यक्तियों को परेशानी उठानी पड़ती है। स्कूल छात्राओं सहित महिलाओं को शराबियों की इस अड्डे से होकर गुजरना पड़ता है।
हालांकि, स्थानीय लोगों ने पुलिस पर भी जाम छलकाने के आरोप लगाए। वेब पोर्टल के मुताबिक, लोगों का कहना है कि इस अड्डे पर पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर पा रही है, क्योंकि शाम होते ही पुलिसकर्मी भी यहां जाम छलकाने पहुंच जाते है। यही कारण है कि इस चैराहे की स्थिति बद बदतर होती जा रही है।
(आगे खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
गौरतलब है कि इस क्षेत्र के बगल में दो-दो सरकारी स्कूल है, जहां बच्चियों को बेसुध पड़े शराबियों का मंजर दिन-दिहाड़े देखना पड़ता है। वहीं, पुलिस पर भी सवालियां निशान खड़े हो रहे है कि उन्हें इसकी खबर तक नहीं है। हालांकि, पांवटा साहिब के एसएचओ अशोक चौहान ने कहा कि गश्त की जाएगी। अगर वहां शराब पीते हुए शराबी नजर आए, तो पुलिस कार्रवाई करेगी।