Follow Us:

हिमाचल को करोड़ों की सौगात देंगे पीएम, सतलुज नदी पर तीसरी सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना

मृत्युंजय पुरी |

हिमाचल प्रदेश के शिमला और कुल्लू जिले के मध्य सतलुज नदी पर स्थित 210 मेगावाट की लुहरी चरण-1 जल विद्युत परियोजना का प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी करेंगे मंडी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास. परियोजना निर्माण स्थल पर विभिन्न निर्माण कार्यों को तेजी से शुरू किया गया है. इस जल विद्युत परियोजना को 62 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

परियोजना निर्माता भारत और हिमाचल सरकार के संयुक्त उपक्रम एसजेवीएन को पहले ही आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 1810.56 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दी है. इस परियोजना से सालाना 758.20 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा.

परियोजना के निर्माण से सालाना 6.1 लाख टन कार्बनडाई ऑक्साइड की वायु में कमी होगी. इस दौरान करीब 2 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर से लाभ होगा. देश की सबसे बड़ी भूमिगत परियोजना निर्माता सरकारी उपक्रम एसजेवीएन की सतलुज नदी पर यह तीसरी परियोजना है.