शीतकालीन विधानसभा के तीसरे दिन में एक अनोखा वाक्या देखने को मिला, जब नेताओं ने दूसरे नेताओं को उनके ससुराल वाले याद दिलाए। जी हां, विधानसभा सत्र के तीसरे दिन जमाई राजा पर भी चर्चा हुई। पहले आशा कुमारी ने किशन कपूर के नाम का उस वक़्त जिक्र किया जब वे उपाध्यक्ष हंसराज की ताजपोशी पर बोल रहीं थी।
उन्होंने कहा कि हालांकि चंबा जिला से कोई मंत्री नहीं बना है और हंसराज को उपाध्यक्ष बनाया गया है। लेकिन किशन कपूर को मंत्री बनाया गया है और वे भी चंबा के जमाई राजा हैं इसलिए वे चंबा का ध्यान रखेंगे।
(आगे खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
उधर, सीएलपी मुकेश अग्निहोत्री ने उनपर उठाए जा रहे सवाल पर साफ कहा कि मौजूदा सरकार के नेता उनके आचरण पर शंका न करें। क्योंकि वह मंडी के जमाई हैं और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मंडी के ही हैं। इसलिए वह विपक्ष के नाते अपनी भूमिका को जानते हैं।