मंडी जिला के नेरचौक शहर में सड़क पर गिरे मिले पैसे लौटा कर एक युवक ने ईमानदारी का परिचय दिया. बल्ह विधानसभा के रति निवासी 80 वर्षीय खुशभगत सिंह ने बताया कि वह थ्री व्हीलर में रद्दी खरीद व बेचने का कार्य करता है. रविवार सुबह ही उसकी जेब से लगभग 4000 गुम हो गए, जो कि एक युवक पवन कुमार को मिले.
पवन कुमार ने वह पैसे यातायात पुलिस में कार्यरत भूप सिंह गुलेरिया को सौंपे और भूप सिंह गुलेरिया से उनका संपर्क होने पर उन्होंने पूरी छानबीन कर गुम हुए 4070 रुपए लौटाए. खुशभगत सिंह ने युवक पवन कुमार और पुलिस कर्मचारी की ईमानदारी की मिसाल देते हुए उनका धन्यवाद किया और कहा कि उनकी वजह से मुझे मेरी मेहनत की कमाई वापस मिली है.