मंडी की विख्यात सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था माण्डव्य कला मंच ने छोटी काशी से जाकर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के अस्सी घाट में धूम मचाई. तीन दिवसीय लोकरंग और लोक कलाकारों के समागम में संस्था के कलाकारों द्वारा लोक नृत्य लुड्डी का प्रदर्शन कर श्रद्धालुओं और पर्यटकों का दिल जीत लिया और प्रदेश की सांस्कृतिक झलकी से अमिट छाप छोड़ी.
माण्डव्य कला मंच के प्रधान मयंक गुलेरिया व सचिव मनीष अटल ने बताया कि मंच के 15 सदस्यीय दल द्वारा मंडी के पारंपरिक पहनावे व लोक वाद्यों के साथ 3 दिन तक काशी विश्वनाथ मंदिर के अस्सी घाट में लुड्डी की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया.
उन्होंने बताया कि इस उत्सव में 23 राज्यों के लगभग 500 कलाकारों ने अपने अपने प्रदेश की सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत कर अपने अपने राज्य की छाप छोड़ी. मंच के सभी लोक कलाकारों ने इस कार्यक्रम के लिए मंडी और प्रदेश को अधिमान देने के लिये संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और उत्तर क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र पटियाला का आभार व्यक्त किया.