लोग अब कम किराए में शिमला-धर्मशाला हेली टैक्सी सेवा का लाभ ले पाएंगे। बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हेली टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी को किराए में कटौती करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने शिमला-धर्मशाला के लिए सीधी उड़ाने शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं, शिमला से मनाली के लिए भी जल्द हेली टैक्सी सेवाएं शुरू करने के लिए कहा गया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को नई दिल्ली में सरकार के उपक्रम पवन हंस लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक संजीव राजदान के साथ एक बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए शिमला-धर्मशाला हेली टैक्सी सेवाओं की दरें कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों और पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। हेली टैक्सी सेवाओं को सुदृढ़ करने से प्रदेश में पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा।
वहीं, कंपनी के प्रबंध निदेशक संजीव राजदान ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि शिमला-धर्मशाला हेली टैक्सी की दरें शीघ्र ही कम की जाएंगी। उन्होंने कहा कि पवन हंस द्वारा शिमला से मनाली के लिए उड़ानें आरम्भ करने के लिए पूर्ण प्रयास किए जाएंगे। मनाली में हैलीपैड को उपयोग करने का मामला रक्षा मंत्रालय के साथ उठाया गया है और मंत्रालय से स्वीकृति प्राप्त होते ही शिमला से मनाली के लिए उड़ानें आरम्भ कर दी जाएंगी। भारत सरकार के साथ यह मामला प्रभावी रूप से उठाया जा रहा है।