उपमण्डल भोरंज की विभिन्न पंचायतों में आजकल तेंदुए ने नाक में दम कर रखा है। कुछ दिन पहले तेंदुआ कई जानवरों को अपना शिकार बना चुका है। इसी कड़ी में अब धमरोहल पंचायत के राम चंद सपुत्र दुर्गा दास की खच्चर को तेंदुए ने मार गिराया।
ग्राम पंचायत धमरोल उपपप्रधान विपन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि राम चंद खेतो में शाम को 5:30 बजे खच्चरों को चराने गया था और पानी पीने के लिए घर के अंदर गया तब तक तेंदुए ने खच्चर को मार गिराया। जब तक ग्रामीण इक्टठे हुए तेंदुआ वहां से भाग चुका था। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों को भी स्कूल भेजना मुश्किल हो गया है और मांग की जल्द ही पिंजरे लगाए जाएं।
(आगे खबर के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
उधर इस बारे वनखण्ड अधिकारी भरेड़ी बीट तरसेम चन्द का कहना है कि कर्मचारी भेज कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम और फोटो खिंचे जा रहे है जांच के बाद ही मुआवजा निर्धारित किया जाएगा। वन विभाग के कर्मचारी इलाके में पूरी तरह मुस्तैद हैं, यदि आवश्यक हुआ तो क्षेत्र में पिंजरे लगवा दिये जाएंगे।