हिमाचल प्रदेश से ओमिक्रोन की जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए दिल्ली भेजे दो और सैंपल की रिपोर्ट आ गई हैं. इनमें डेल्टा वैरिएंट पाया गया है. अब तक 10 सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से तीन की रिपोर्ट आ चुकी है. एक में पहले ही ओमिक्रोन वेरिएंट मिल चुका है, जो अब स्वस्थ है.
नए संक्रमित भी विदेश से हिमाचल पहुंचे थे. आरटीपीसीआर जांच में पाजिटिव पाए गए इनके सैंपल दिल्ली भेजे गए. इनमें जिला मंडी के सरकाघाट की 32 वर्षीय महिला और जिला हमीरपुर के 26 वर्षीय व्यक्ति हैं. महिला कनाडा और युवक एस्टोनिया रूस से आया था.
20 नवंबर से अब तक 2266 लोग विदेश से हिमाचल पहुंचे हैं. केवल 1911 ही परीक्षण के लिए पात्र थे. इनमें से 1078 का आरटीपीसीआर परीक्षण किया जा चुका है. कोविड के लक्षण आने या आने के आठवें दिन टेस्टिंग की जाती है. 1078 आरटीपीसीआर परीक्षणों में से 10 पॉजिटिव पाए गए थे.