भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन के किले को फतह कर लिया है। विराट कोहली की टीम ने प्रोटियास को 113 से मात देकर 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली है।
पहले मैच के अंतिम दिन दक्षिण अफ्रीका की पारी की सारी जिम्मेदारी डिन एल्गर के ऊपर थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें खेल शुरू होने के कुछ समय बाद ही पॉवेलियन भेज दिया। एल्गर ने 77 रन की पारी खेली। इसके बाद क्विंटन डी कॉक और तेमबा बाबूमा ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन मोहम्मद सिराज ने उन्हें 21 रन के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद आश्विन और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट झटक कर भारत को जीत दिला दी।
इससे पहले भारत ने पहली पारी में के.एल. राहुल के 123 रन की मदद से 327 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 197 रन पर सिमट गई थी। शमी ने इसमें 5 विकेट लिए थे। भारत की तीसरी पारी में 174 रन पर तो सिमट गई पर पहली पारी की बढ़त के आधार पर दक्षिण अफ्रिका को 304 रन के लक्ष्य का पीछा करना था। अब अगला टेस्ट मैच जनवरी 3 से डरबन में होगा।