पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने भारत की जनता को नव वर्ष (2022) की शुभकामनाएं भेजी हैं। एक संदेश में उन्होंने आशा व्यक्त की है कि नया साल भारत के लोगों और विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश के लोगों के लिए शांति, समृद्धि और रोग मुक्त वातावरण लाएगा। उन्होंने कहा कि नव वर्ष के शुभारंभ पर वह देशवासियों को और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं। तथा ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि नववर्ष सबके लिए खुशहाली समृद्धि प्रसन्नता लेकर आए और कोरोना महामारी से सबकी हिफाज़त हो।
धूमल ने लोगों से फेस मास्क पहनकर और सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन संस्करण के प्रकोप से बचाने के लिए उचित देखभाल करने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि विश्व भर में कोविड की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है। ‘इलाज से परहेज बेहतर है’ इस स्वर्णिम नियम को याद रखें और अपने जीवन में भी अपनाएं। मास्क पहनें, दो मीटर की दूरी रखें, बार-बार हाथ धोते रहें।