टीवी धारावाहिक “भाभी जी घर पर हैं” एवं कई फिल्मों, धारावाहिकों में अहम भूमिका निभा चुके फिल्म, धारावाहिक रंगमंच अभिनेता रोहिताश गौड़ इन दिनों शिमला घूमने आए हुए हैं। शिमला में पत्रकारों से बात करते हुए रोहिताश गौड़ ने बताया कोविड के कारण बहुत ही बुरे दौर से रंगमंच, फ़िल्म इंडस्ट्री, और थिएटर गुज़र रहे हैं। दूसरी लहर के बाद एक बार फिर काम पटरी पर लोट रहा था लेकिन अब फिर से ओमिक्रोन वेरिएंट के कारण उथल पुथल मच गयी ।
उन्होंने कहा कि जुनियर आर्टिस्ट को सबसे ज्यादा मार झेलनी पड़ रही है, जो आर्टिस्ट बॉम्बे करियर शुरू करने आये थे उनका करियर आते ही खत्म हो गया वो घर को लौट गए। साथ साथ एक म्यूजिक एल्बम का भी ज़िक्र किया जिसमें उनकी बेटी पर्दे पर नज़र आएगी।
उन्होंने सरकार से इन कलाकारों की आर्थिक रूप से सहायता करने की बात कही क्योंकि जिनका गुज़ारा स्टेज शो से चलता था वो सड़कों पर आ गए हैं। अगर सरकार कुछ इनके लिए करें तो बहुत बड़ी बात होगी, उन्हें फाइनेंशीयल हेल्प करनी चाहिए। ऐड के तौर पर अलग अलग स्तर पर उन्हें काम देना चाहिए ।