Follow Us:

पत्र ने डाला नए साल के जश्न में ख़लल, बाहर से आए मजदूरों पर निगरानी रखने की कही बात

डेस्क |

अचानक पुलिस का ये सब करना हालांकि पर्यटकों के लिए भी काफी आहत भरा रहा लेकिन पुलिस ने ये सब एक धमकी भरे पत्र मिलने के बाद किया है। दावा है कि इस पत्र में किसी पाकिस्तानी नागरिक ने रिज मैदान पर ब्लास्ट की धमकी दी थी। अचानक पुलिस थानों में पहुंचे इस पत्र को देखते हुए पुलिस ने पिछले कल 31 तारिख़ की शाम से रिज मैदान और माल रोड को खाली कराने के काम शुरू कर दिया था।

पत्र में लिखा गया है कि जो बाहर से मजदूर (विशेषत: कश्मीरी) आए हैं, उन पर भी निगरानी रखी जाए। पुलिस और क्यूआरटी ने पर्यटकों व स्थानीय लोगों को जल्द अपने होटल व घर जाने के निर्देश दिए। साथ ही रिज मैदान पर बम स्क्वायड व डॉग स्क्वायड को तैनात कर दिया गया। रात 10 बजे तक प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद रहा। मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि होटल वालों तक को भी पुलिस के फोन आए कि कोई संदिग्ध दिखाई देते हैं तो पुलिस को सूचना दें।

गौरतलब है कि प्रति वर्ष रिज मैदान पर देश-विदेश से सैंकड़ों लोग आकर नए साल का जश्न मनाते हैं। बीते साल कोरोना संकट के कारण कम संख्या में लोग आए थे लेकिन इस बार जैसे सब कुछ खुल गया था तो काफी संख्या में पर्यटक भी शिमला पहुंचे थे। लोग जश्न मना ही रहे थे और नाच-गाना चल रहा था कि अचानक पुलिस ने रिज को खाली करने के आदेश दिए।