Follow Us:

चम्बा अस्पताल का रोड होगा चौड़ा

डेस्क |

प्रदेश सरकार ने चम्बा के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से बालू के बीच के रोड को चौड़ा करने के लिए 90 लाख रुपये मंजूर कर दिए हैं। ये रोड पछातला से होकर जाएगा।

चम्बा के विधायक ने जानकारी देते हुए कहा कि इस रोड को चौड़ा करने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस रोड पर एक पुल का भी निर्माण किया जाएगा। आपको बता दें कि ये रोड शहर के मुख्य श्मशान घाट को भी बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। साथ ही यहीं पर गिरते पत्थरों से बचाने के लिए डंगे भी लगाए जांएगे।

उपकरणों के अभाव में चल रहे चम्बा मेडिकल कॉलेज को अगले हफ्ते नई सीटी स्केन मशीन भी मिल सकती है। विधायक ने बताया कि अगले हफ्ते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर इस मशीन का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि अस्पताल में जल्द ही एमआरआई मशीन भी लगा दी जाएगी।