Follow Us:

स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण, ‘संक्रमण से लड़ने के लिए हिमाचल तैयार’

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में आज से 15 से 18 साल वाले युवाओं के लिए कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो गया है। इसी कड़ी में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने शिमला में एक वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। सैजल ने कहा कि बच्चों-अभिभावकों और छात्रों सभी में वैक्सीनेशन को लेकर जोरदार उत्साह और जोश है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में दोनों डोज़ लगाने में पहले नम्बर पर रहने के लिए लक्ष्य पूरा किया जाएगा। हिमाचल में इस अभियान को भी समयबद्ध तरीके से 15 जनवरी तक सभी के सहयोग से पूरा किया जाएगा। कोविड के बढ़ते मामले हिमाचल में भी चिंता का कारण है। लेकिन हिमाचल के पास संक्रमण से लड़ने और आबादी को सुरक्षित रखने का पर्याप्त इंतज़ाम है। अस्पतालों में बिस्तरों से लेकर ऑक्सीजन और अन्य सभी सुविधाएं मौज़ूद है।