Follow Us:

हिमाचल: HRTC बस में सवार युवक से 3 किलो से अधिक चरस बरामद

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमते नजर नहीं आ रहे। चरस तस्करी का ताजा मामला जिला कुल्लू में पेश आया है। यहां पुलिस की विशेष टीम ने नाकाबंदी के दौरान HRTC बस में सवार एक युवक को तीन किलो 228 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है।

चरस के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान राकेश कुमार (35) निवासी गांव डीम डाकघर जाओं तहसील आनी जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कुल्लू पुलिस की विशेष टीम ने बजीर बावड़ी के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान आनी से रामपुर की ओर जा रही HRTC की बस को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान बस में सवार एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और अपने हाथ में लिया पिट्ठू बैग छिपाने की कोशिश करने लगा।

पुलिस ने जब शक के आधार पर बैग की तलाशी ली तो उसके बैग से उक्त मात्रा में चरस बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए चरस को कब्जे में लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।