आखिरी दिन के सदन में दोनों पक्षों के बीच चर्चाएं जोरों पर रही। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जहां कांग्रेस नेताओं के सवालों का जवाब दिया, वहीं कांग्रेस नेता भी बीजेपी को घेरने से नहीं चूके। सीएलपी मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री के जवाबों पर एक बार फिर सवाल उठाएं हैं।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जो भी संस्थान खोले हैं उनको रहने दिया जाए, क्योंकि वह दुर्गम इलाकों में खोले गए हैं। इसके अलावा अग्निहोत्री ने तंज कसा कि सरकार क्या इतना पैसा केंद्र से लाएगी की भविष्य में कर्ज न लेना पड़े। बाकि एनएच की डीपीआर कौन बनाएगा और कितना पैसा आएगा इसके बारे में जल्द जनता को बताएं।
(आगे खबरे के लिए विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)
इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने छोटे से प्रदेश को इतना धन दिया उससे ज्यादा क्या होगा। डीपीआर प्रॉफेसनल तरीके से बनाई जाएगी और इसी के साथ राज्यपाल के अविभाषण प्रस्ताव पास हो गया। इसके बाद सदन की कार्यवाही समाप्त कर दी गयी है।