Follow Us:

चंबा: 8 किलो से अधिक चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार

डेस्क |

नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत चंबा पुलिस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। रविवार को स्टेट नारकोटिक्स सेल कांगड़ा की टीम ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक को 8.062 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

चरस के साथ पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान सूरत दास (32) पुत्र परस राम निवासी गांव बंजाल डाकघर टिकरीगढ़ तहसील चुराह चंबा के तौर पर हुई है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार रविवार को स्टेट नारकोटिक्स सेल कांगड़ा की टीम कोटी के पास मौजूद थी। इसी दौरान एक युवक रेनशेल्टर में बैग लेकर बैठा था। युवक नारकोटिक्स टीम को देखकर घबरा गया। इस दौरान टीम ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली तो उसके बैग से उक्त मात्रा में चरस बरामद हुई। टीम ने मौके पर युवक को गिरफ्तार कर चरस को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस युवक से ये पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह यह चरस की खेप कहां से लाया था और इसे कहां सप्लाई करना था।