हिमाचल प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को सरकार ने नए साल का तोहफा दिया है। सोमवार को सरकार ने प्रदेश में छठा पे कमीशन लागू कर दिया है। इस संबंध में वित्त विभाग ने पे रिवीजन को लेकर 41 पेज की नोटिफिकेशन जारी कर दी है। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलेगा।
बता दें कि जेसीसी की बैठक में सरकार ने कर्मचारियों को नया वेतनमान लागू करने की घोषणा की थी। इसके बाद कैबिनेट बैठक में संशोधित वेतनाम देने की घोषणा पर मुहर लगाई गई। सरकार ने जनवरी 2016 से नया वेतनमान देने और इसे जनवरी 2022 से लागू करने का फैसला किया जोकि फरवरी 2022 में मिलेगा। हालांकि एरियर को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।