शिमला एमसी चुनाव से पहले नए वार्डों के गठन पर पार्षदों ने विरोध जताया है। सोमवार को नगर निगम की विशेष बैठक बुलाई गई। विशेष बैठक में निगम परिधि के साथ लगती पंचायतों को लेकर सदन में प्रस्ताव लाया था जिस पर सभी पार्षदों ने विरोध जताया है।
पार्षदों का कहना है कि जब 2006 में मर्ज वार्डों को आज तक कोई लाभ नहीं मिल पाया है तो नए वार्डों को बनाने से कोई फायदा नहीं होगा। 2006 में न्यू मर्ज्ड एरिया की भूमि पंचायत से ट्रांसफर नहीं हो पा रही है जिससे विकास कार्यों में बाधा आ रही है ।
नगर निगम मेयर सत्या कौंडल ने कहा कि पार्षदों के विरोध का प्रस्ताव सरकार को भेजा जाएगा। नए वार्डों के गठन को लेकर पार्षदों ने जताया असहमति जताई है। इसके अलावा विशेष बैठक में शहर से जुड़े विभिन्न मूददों पर मुहर लगी है। जिसमें सड़क को चौड़ा करने, एम्बुलेंस मार्ग और सड़कों के पैच वर्क भरने के लिए बजट भी पारित किया गया है।