नए साल पर एचआरटीसी की वोल्वो सेवाओं से शिमला पहुंच रहे यात्रियों को नई सौगात मिलने वाली है। एचआरटीसी की लग्जरी बसों में शिमला पहुंचने वाले लोगों को शहर की लोकल बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा दी जाएगी।
यात्रियों को ये सुविधा एक दिन के लिए दी जाएगी और उन्हें वोल्वो का उस दिन का टिकट लोकल बसों में दिखाना पड़गे। निजी लग्जरी बसों से मुकाबला झेल रही एचआरटीसी ने अपनी सेवाएं प्रलचित करने के लिए ये फैसला लिया है।
अपको बता दें कि हिमाचल पथ परिवाहन निगम की आय का सबसे बड़ा जरिया उसका लग्जरी सेंगमेंट है। आम जनता और टूरिस्ट वोल्वो से सफर को तरजीह दें इसके लिए एचआरटीसी ऐसे आकर्षक ऑफर दे रहा है।
एचआरटीसी के एक अफसर के मुताबिक जो यात्री वोल्वो बसों से आएंगे उन्हें लास्ट माइल कनेक्टिविटी देने के लिए ये योजना लाई जा रही है। इसे लागू करने के लिए जल्द ही अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी।
शिमला बस अड्डे से फिलहाल 9 वोल्वो बसे चल रही हैं। पांच वोल्वो बसें शिमला-दिल्ली रूट पर, एक दिल्ली-शिमला-रामपुर, एक दिल्ली- शिमला- रोहड़ू, एक वोल्वो हरिद्वार-देहारादून-चंडीगढ़-शिमला और एक चंडीगढ़ एयरपोर्ट मोहाली से शिमला रूट पर चल रही हैं। इसी हफ्ते शुक्रवार से शिमला-कटड़ा रूट पर वोल्वो भी शुरू होनी है।